1 / 6टेवीविजन स्टार्स के ब्रेकअप और पैचअप की खबरें आती रहती हैं।कई टेलीविजन अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी शादी कुछ समय बाद या कई सालों बाद तोड़ दी। ये अभिनेत्रियां अपने तलाक के बाद ज्यादा खुश नजर आती हैं। 2 / 6 चाहत खन्ना ने भी दो बार शादी की। लेकिन उनकी भी दोनों ही शादियां नाकाम रहीं। चाहत ने साल 2006 में भरत नरसिंहानी से शादी की थी। लेकिन 2013 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद चाहत ने एक साल बाद ही फरहान मिर्जा से शादी कर ली। जिसमें 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया। परहान और चाहत की दो बेटियां भी हैं।3 / 6वाहबीच डोराबजी और विवियन डिसेना की मुलाकार 'प्यार की ये एक कहानी' टेलीविजन सीरियल के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने शादी की और साल 2017 में इन्होंने तलाक लेकर सभी को हैरान कर दिया। लेकिन तलाक के बाद वाहबीज ज्यादा खुश हैं।4 / 6 रश्मि देसाई जो हाल ही में बिग बॉस के सीजन 13 में नजर आईं थीं। रश्मि और नंदीश 'उतरन' के सेट पर मिले थे। दोनों को प्यार हुआ और शादी कर ली। लेकिन रश्मि ने महज तीन साल बाद 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि रश्मि देसाई अब अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं।5 / 6टेलीविजन जगत की दिग्गज अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की। राजा और श्वेता की एक बेटी पलक भी है। लेकिन ये शादी साल 2012 में टूट गई। इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी भी की। लेकिन उनकी दूसरी शादी भी सक्सेसफुल नहीं रही और वो अपने पति अभिनव कोहली से अलग हो गईं। पति से अलग होने के बाद श्वेता ज्यादा खुश नजर आती हैं।6 / 6 खुबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार जेनिफेर विंगेट ने साल 2012 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। करण ने अब बिपाशा बासु से शादी कर ली है। लेकिन जेनिफर अपनी लाइफ में अकेले ही खुश हैं।