1 / 7‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने भी शो को बीच-मजधार में छोड़ दिया है। 2 / 7 खबर के मुताबिक एक बेहतर पे-स्केल न मिलने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है। 3 / 7उनका कहना है कि शो और कैरेक्टर मेरे दिल के करीब हैं लेकिन मैं बेहतर पे-स्केल की तलाश में हूं 4 / 7 मेकर्स के साथ इसे लेकर कुछ बात नहीं बन पा रही है।5 / 7अगर मेकर्स मेरा पे-स्केल बढ़ाते हैं तो मैं शो में वापसी करूंगी। लेकिन अभी मैं शो का हिस्सा नहीं हूं।6 / 7तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। 7 / 7उनके रोल को फैंस खासा पसंद करते थे