1 / 9बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकीं सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन इन दिनों अपनी पत्नी चारु असोपा के साथ हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं।2 / 9राजीव सेन और चारु असोपा इस समय स्विटजरलैंड में हैं और दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।3 / 9राजीव और चारू हनीमून के दौरान लिपलॉक करते हुए भी नजर आए।4 / 9राजीव और चारू ने इसी साल जून, 16 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।5 / 9राजीव सेन और चारु असोपा ने स्टिटजरलैंड में हनीमून एन्जॉय करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।6 / 9राजीव और चारू की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया और उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं।7 / 9राजीव और चारू जल्द ही Ullu एप के जरिये डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं।8 / 9इन सभी पिक्स में चारू और राजीव रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। 9 / 9ब्लैक आउटफिट में चारू काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं।