1 / 8एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन के संग आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गईं है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 2 / 8शमा ने शादी की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 3 / 8तस्वीरों में शमा ने सफेद रंग का गाउन और जेम्स ने सफेद रंग का सूट पहना हुआ है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 8शमा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल मेकअप कर रखा है और इसके साथ ही उन्होंने डायमंड इयररिंग्स पहन रखा है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 5 / 8इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शमा सिकंदर ने कैप्शन में लिखा है- 'सब कुछ'। (फोटो: इंस्टाग्राम) 6 / 8शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन ने साल 2015 में सगाई कर ली थी। (फोटो: इंस्टाग्राम) 7 / 8शमा और जेम्स 2020 में ये लोग शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इनकी शादी का प्लान फेल हो गया था। (फोटो: इंस्टाग्राम) 8 / 8तस्वीरों में शमा सिकंदर बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)