1 / 8टीवी चैनल के सबसे पसंदीदा शो भाबी जी घर पर हैं कि फेम अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन प्रेगनेंट हैं।2 / 834 वर्षीय एक्ट्रेस सौम्या ने ये जानकारी खुद अपने सोशल हैंडल के माध्यम से लोगों तक पहुंचायी है। अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और इस बात को सबके साथ शेयर किया।3 / 8बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने अपनी फोटो शेयर की जिसपर लिखा 'आज एक जादूगर की तरह महसूस कर रही हूं।4 / 8कुछ दिन से मुझे लगता है मैं सुपरहीरो बन गई हूं। आशीर्वाद और ईश्वरीयता से भरा हुआ है। बेहद उत्साहित हूं, जैसे किसी उड़ान पर हूं। बड़ी खबर- मैं प्रेग्नेंट हूं और इस वक्त के हर पल में जीने की कोशिश कर रहा हूं! बस आपकी शुभकामनाएं चाहिए।' 5 / 8आपको बता दें सौम्या ने 2016 में अपने ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी कर ली थी। दोनों ने एक-दूसरे की 10 साल तक डेट किया इसके बाद शादी कर ली।6 / 8सौम्या ने कई सीरियल्स के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है मगर उनकी पहचान अनिता भाभी के रूप में ज्यादा की जाती है। 7 / 8सौम्या ने करीना कपूर और शाहीद कपूर की सुपर हिट फिल्म जब वी मेट में करीना की बहन रूप का किरदार निभाया था। फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रनअप रह चुकी सौम्या का ये रोल लोगों को खासा पसंद भी आया था।8 / 8इस तस्वीर में सौम्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।