1 / 7भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। इस मुश्किल से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है।2 / 7टीवी शो सतारा और कुमकुम भाग्य के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज़ बैक में काम करने वाले डॉक्टर आशीष गोखले भी अब लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।3 / 7गब्बर इज़ बैक में काम करने वाले डॉक्टर आशीष गोखले लगातार लोगों की जांच कर रहे हैं।4 / 7आशीष गोखले एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ड्यूटी करते हुए लोगों की जांच कर रहे हैं।5 / 7लॉकडाउन से पहले भी आशीष गोखले दिन में शूटिंग रात को डॉक्टरी का काम करते थे।6 / 714 मार्च को आखिरी बार एक टीवी शो शूट करने के बाद आशीष लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं।7 / 7मौजूदा समय में देश के तमाम लोग इस महामारी से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।