1 / 8टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से दर्शकों के बीच फेमस हुईं कृतिका कामरा ने एक बार फिर अपनी सादगी भरी अदाओं के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 8ग्रीन कलर की इस ड्रेस में कृतिका बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।3 / 8कृतिका ने पिछले साल ही फिल्म 'मित्रों' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है।4 / 8इस फिल्म में कृतिका की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था।5 / 8उनके साथ इस फिल्म में जैकी भगनानी लीड रोल में थे।6 / 8कृतिका आखिरी बार टीवी सीरियल 'प्रेम या पहेली - चंद्रकांता' में नजर आईं थी।7 / 8टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' बात करें तो इस दौरान कृतिका एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं।8 / 8टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' के बाद कृतिका 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा 7', 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे कई शोज में भी दिखाई दे चुकी हैं।