'खतरों के खिलाड़ी 11' का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन ? जानें किसने ली कितनी फीस ?

By संदीप दाहिमा | Published: June 24, 2021 06:52 PM2021-06-24T18:52:07+5:302021-06-24T18:52:07+5:30

Next

सबसे पहले बात करते हैं इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी की। रोहित पांचवें सीजन से शो को होस्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित प्रति एपिसोड 49 लाख रुपये कमा रहे हैं।

'खतरों के खिलाड़ी 11' का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है? अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं तो उनका नाम राहुल वैद्य है। बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य को 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए सबसे ज्यादा रकम मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रति एपिसोड 15 लाख रुपये ले रहे हैं।

राहुल के बाद छोटे पर्दे की स्टार दिव्यांका त्रिपाठी हैं। पता चला है कि उन्होंने प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये लिए।

अभिनेता अर्जुन बिजलानी भी 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आएंगे। उन्होंने कथित तौर पर प्रत्येक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये की फीस ली।

टीवी का सबसे चर्चित चेहरा श्वेता तिवारी हैं। वह इस शो में खतरनाक स्टंट करती भी नजर आएंगी। पता चला है कि इस शो के हर एपिसोड में 4 लाख रुपए लगते थे।

'खतरों के खिलाड़ी 11' में सबसे कम उम्र की अभिनेत्री अनुष्का सेन ने कथित तौर पर प्रति एपिसोड 5 लाख रुपये लिए।

निक्की तंबोली को आपने बिग बॉस 14 में फ्लर्ट करते देखा था। वही निक्की अब 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने प्रति एपिसोड 4.43 लाख रुपये लिए।

बिग बॉस 14 फेम और टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला ने प्रति एपिसोड 4.25 लाख रुपये लिए।

टीवी अभिनेता वरुण सूद ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' के प्रत्येक एपिसोड के लिए 3.83 लाख रुपये फीस ली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने इस शो को प्रति एपिसोड 3.34 लाख रुपए में किया था।