1 / 7हिना खान इन दिनों 'कसौटी जिंदगी के' में 'कोमोलिका' के किरदार को अदा कर फैंस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।2 / 7हाल ही में हिना खान ने अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर एब्स दिखाते हुए बेहद हॉट तस्वीर शेयर की थी।3 / 7अब इसके बाद हिना ने एक फिर कलरफुल पिंक कलर की ड्रेस में एक साथ कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं।4 / 7चिलचिलाती धूप में भी हिना खान बेहद कूल अंदाज में दिख रही हैं।5 / 7हिना सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं का जलवा फैंस के बीच बिखेरती रहती हैं।6 / 7काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि हिना जल्द ही टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' को अलविदा कह सकती हैं।7 / 7हिना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, हिना विक्रम भट्ट की फिल्म 'लॉयन्स' दिख सकती हैं।