1 / 6टीवी अदाकार रुबिना दिलाइक इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में परिवार के साथ एन्जॉय कर रही है। 2 / 6खबर थी कि अदाकारा जल्दी ही टीवी सीरियल ‘जग जननी मां वैष्णों देवी’ में दिखने वाली है। इसके बाद ही रिपोर्ट्स आईं कि अदाकारा इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं होंगी3 / 6खबरें थी कि अदाकारा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इस टीवी सीरियल से किनारा कर लिया है।4 / 6अब इन रिपोर्ट्स पर खुद रुबिना दिलाइक ने ही स्थिति साफ कर दी है। 5 / 6 अदाकारा ने खुलासा किया है कि ये खबरें महज अफवाह हैं और वो फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं है।6 / 6अदाकारा ने कहा कि वो भविष्य में जरुर फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचेंगे और जब ये खुशखबरी होगी तो वो हमेशा की तरह इसे फैंस के साथ बेशक साझा करेंगे