1 / 9हाल ही में लोग साड़ी चैलेंज के दौरान साड़ी में अपनी तस्वीरों को शेयर कर रहे थे। वहीं अब लोग 'गर्ल इन येलो' नाम के चैलेंज को भी पूरा कर रहे है।(Photo: Instagram)2 / 9 टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कीर्ति का किरदार अदा कर चुकी मोहिना कुमारी सिंह ने सात फेरे लेने से पहले एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया (Photo: Instagram)3 / 9मोहिना ने पीले रंग में कई बार जलवे बिखेरे हैं(Photo: Instagram)4 / 9 मोहिना कुमारी सिंह के वार्डरोब पीले रंग के कपड़ों से भर गया है।(Photo: Instagram)5 / 9किसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए तो मोहिना कुमारी सिंह के पास साड़ियों का अम्बार लगा हुआ है।(Photo: Instagram)6 / 9मोहिना कुमारी सिंह के पास पीले रंग के कपड़ों का इतना कलेक्शन है कि वह 'गर्ल इन येलो' चैलेंज को आराम से जीत जाएंगी।(Photo: Instagram)7 / 9पीले रंग के कपड़ों में मोहिना कुमारी सिंह का अंदाज तो देखते ही बनता है।(Photo: Instagram)8 / 9मोहिना कुमारी सिंह तो ट्रेडिशनल ड्रेसेज में खूब गजब ढाती है।(Photo: Instagram)9 / 9शादी के बाद मोहिना साड़ी और सूट्स खूब पहनती है और उनके पास पीले रंग के कई सूट है।(Photo: Instagram)