1 / 7टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों अपने नए शो के चलते सुर्खियों में है। बीते दिनों खुलासा हुआ था कि पूजा ने एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' के लिए हामी भर दी हैं।2 / 7। इस शो में वे अभिनेत्री नैना सिंह को रिप्लेस किया है। पूजा 'कुमकुम भाग्य' में रिया का रोल निभाती नजर आएंगी।3 / 7। बता दे की पूजा से पहले अभिनेत्री नैना सिंह 'कुमकुम भाग्य' में अभिषेक (शब्बीर अहलूवालिया) और प्रज्ञा (श्रीति झा) की बेटी रिहा का किरदार निभा रही थीं। 4 / 7 हालांकि वे अपने किरदार से संतुष्ट नहीं थी जिसकी वजह से उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया। 5 / 7बीते दिनों पूजा बनर्जी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि- मैं जल्द ही अब कुमकुम भाग्य में भी नजर आने वाली हूं।6 / 7शो में मैं रिहा के किरदार में दिखूंगी जोकि कसौटी की निवेदिता बासु के किरदार से बिलकुल अलग होगा। 7 / 7आपको बता दें कि एक तरफ पूजा कौसटी जिंदगी में अनुराग की बहन निवेदिता बासु का रोल प्ले कर रही है। वहीं अब एक्ट्रेस ने नए शो की शूटिंग भी शुरु कर दी है