1 / 6यशदीप अनुपमा को समझाएगा की आपको अपने आप पर भरोसा नहीं है क्या, अनुपमा कहती है भरोसा तो है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6अनुपमा कहती है रिश्तों को पीछे छोड़ आई हूं, यशदीप कहता है की जिंदगी उलझी हुई है तो उसे सुलझाइए भागिए मत। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6यशदीप कहेगा की अनुज से बात करिए और सब ठीक करिए क्यों की आप दोनों की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, अभी इसका आखरी पन्ना लिखना बाकी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6इसके बाद आध्या अनुज से बात करना चाहेगी मगर अनुज उसे चुप करा देगा और कहेगा की मुझे अकेला छोड़ दो, आध्या कहेगी की मुझे शो के बारे में बात करनी है आपकी महान अनुपमा के बारे में नहीं, आगे आध्या बताएगी की कल श्रुति का बर्थडे है और उनके लिए कुछ प्लान करना है या नहीं। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6अनुज आगे कहेगा की मुझे जो करना है वो मैं करूंगा और जिस अंदाज में तुम मुझ से बात कर रही हो ऐसा आगे मत करना, इसके बाद आध्या अनुज को श्रुति का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मना लेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा अनुज से बात करने के लिए जाएगी और अनुज श्रुति से मीटिंग का बहाना बनाकर चला जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)