मुश्किल में अनुपमा! वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स कर रहे पुलिस से शिकायत, जानें क्या है मामला...
By अंजली चौहान | Updated: September 22, 2024 12:53 IST2024-09-22T12:51:06+5:302024-09-22T12:53:49+5:30
Rupali Ganguly: एक वायरल वीडियो में, रूपाली को कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार देखा जा सकता है, हालांकि, अज्ञात कारणों से, वह अपने प्रबंधक के साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर चली गई।

मुश्किल में अनुपमा! वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स कर रहे पुलिस से शिकायत, जानें क्या है मामला...
Rupali Ganguly: छोटे पर्दे के एक जाने माने नाम अनुपमा को लेकर एक खबर सामने आई है। दरअसल अनुपमा के नाम से मशहूर रुपाली गांगुली अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अनुपमा यानी कि रुपाली एक स्कूटी पर सवार हैं और एक इवेंट से निकल रही हैं। वीडियो में रुपाली बहुत जल्दी में दिख रही हैं। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है जब रुपाली को मुंबई में ही एक इवेंट को अटेंड करना था।
वारयल वीडियो में दिख रहा है कि वह एक स्कूटी पर सवार होकर निकल रही हैं। स्कूटी कोई और नहीं बल्कि उनके मैनेजर चला रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों के हेलमेट न पहनने को लेकर उनकी खिंचाई की है। वीडियो में दिख रहा है कि रुपाली सजी धजी हुई हैं। लेकिन न जाने किस वजह से वह अचानक अपने मैनेजर के साथ स्कूटी पर सवार होकर निकल जाती हैं। यहां तक कि उन्होंने वहां खड़े पैपराजी को देखकर भी कोई फोटो क्लिक नहीं कराई और जल्दी में निकल गई।
#Anupamaa@TheRupali Mam going on bike to avoid traffic 😘😆
— Manisha (@Rupali_Fan4ever) September 22, 2024
She's such a cutie pie 😍❤️😘
My Queen is a real Rockstar ❤️🔥👏#RupaliGanguly@TheRupalipic.twitter.com/unOxvmNW2O
हालांकि सोशल मीडया यूजर्स रुपाली की इस बात को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। उनके मुताबिक जल्दी में होना कोई वजह नहीं है कि आप ट्रैफिक के नियमों को नजरअंदाज करें। कुछ लोगों ने तो मुंबई पुलिस को इसे लेकर टैग भी कर दिया। जिससे कि रुपाली और उनके मैनजर के खिलाफ एक्शन लिया जा सके। एक यूजर ने लिखा, "हेलमेट कहां है? इनको जेल भेजिए।'' एक यूजर ने तो मुंबई पुलिस से एक्शन की मांग कर डाली।
लोगों का यह भी कहना है कि रुपाली जो कि एक राजनेता भी हैं, वह नियमों का उल्लंघन करके अपने प्रशंसकों के लिए एक गलत उदाहरण पेश कर रही हैं। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि रूपाली ने 1 मई को लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
आपको बता दें कि अनुपमा लगातार चार सालों से टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर बना हुआ है।