अपनी फोटो को बनाएं मजेदार व्हाट्सऐप स्टीकर, ये है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 16, 2018 01:13 PM2018-11-16T13:13:45+5:302018-11-16T13:13:45+5:30

Next

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने बहुप्रतिक्षित फीचर ‘Sticker’ को अपने ऐप में हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉयड समेत iOS दोनों पर जारी कर दिया गया है। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा ट्रिक जिससे आप खुद अपना स्टीकर बना सकते हैं। सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से 'Sticker Maker for WhatsApp' ऐप को डाउनलोड कर लें।

ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को 'Create a new Sticker Pack' पर क्लिक करना होगा। अब आप जिस नाम से स्टीकर पैक बनाना चाहते हैं उसका नाम और राइटर एंटर करें।

आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको मीडिया ऐड करने के लिए कहा जाएगा। बता दें कि टॉप पर जो आइकन होगा वो ट्रे आइकन या आइकन होगा जो वॉट्सऐप में स्टीकर पैक के लिए पहचानने के लिए होगा। गौर करने वाली बात यह है कि ट्रे आइकन स्टीकर के रूप में नहीं दिखाई देगा।

अब अपना स्टीकर बनाने के लिए यूजर को 'Add sticker' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर चाहें तो Custom Sticker गूगल फोटोज या फोन की गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।

इमेज सेलेक्ट करने के बाद आप चाहें तो उसे जरुरत के अनुसार क्रॉप भी कर सकते हैं। अगर गलत क्रॉप हो गया है तो आप इसे रीसेट भी कर सकते हैं।

अब 'Publish Sticker Pack' पर क्लिक करने के बाद ये स्टीकर खुद ही Whatsapp पर जुड़ जाएंगे।

आपके स्टीकर ऐप में ट्रे आइकन के नाम से पहचाने जाएंगे। बता दें कि एक स्टीकर पैक में आप 30 स्टीकर्स ही ऐड कर सकते हैं। आप एक बार में कम से कम स्टीकर पब्लिश कर सकते हैं।