1 / 132 / 13मेष राशि: आज आर्थिक मामले उलझ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अचानक से कोई असुविधाजनक स्थिति बन सकती है जिसके चलते तनाव महसूस करेंगे।3 / 13वृषभ राशि: आज आपके बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल होगी, जिससे आपको अत्यंत ही प्रसन्नता होगी, और आपका समाज में मान और सम्मान भी बढ़ेगा।4 / 13मिथुन राशि: आज आपको आपके जीवन की कोई बहुत ही कीमती चीज मिलने वाली है, जिसकी आपको बहुत ही आवश्यकता थी, इससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी।5 / 13कर्क राशि: आज आप किसी के कहे सुने में आकर अपने व्यवहार को ना बदले। अपनी वाणी में संतुलन रखें. आप कठोर वचनों का प्रयोग ना करें। 6 / 13सिंह राशि: आज अपने व्यापार को भी आगे बढ़ा सकते हैं। अपनी भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय ना लें। काम के साथ साथ अपने निजी जीवन को भी महत्व दें। 7 / 13कन्या राशि: आज किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आपके काम पूरे हो जाएंगे। आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाने में कामयाब रहेंगे। आपको आपके परिवार की नजरों में बहुत ही सम्मान मिलेगा। 8 / 13तुला राशि: आज आपको व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी, जिससे आपके परिवार में खुशियां भी बनी रहेंगी। नौकरी में व्यस्तता और काम का दबाव भी रह सकता है। 9 / 13वृश्चिक राशि: आज आपके सामने आपका पुराना लेनदेन का विवादित मामला सामने आएगा। किसी मित्र के सहयोग से यह मामला निपट सकता है। 10 / 13धनु राशि: आप आप अपने सार्वजनिक जीवन में सक्रिया भूमिका निभा सकते हैं। आर्थिक क्षेत्र में कामयाबी हासिल करेंगे। धनागमन के योग बन रहे हैं। 11 / 13मकर राशि: आज आप किसी विशेष कार्य को करने में समय लगा सकते हैं। धन खर्च होने की संभावना है। धार्मिक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। 12 / 13कुंभ राशि: आज किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। व्यापार करने वाले जातकों के लिए बड़ा ही सावधानी वाला दिन है। सोच समझकर निर्णय लेना होगा।13 / 13मीन राशि: आज आपको अपने किसी परिचित से या किसी रिश्तेदार से फोन पर कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। दिन अच्छा बीतेगा। नौकरी-व्यापार में उतार-चढ़ाव आ सकता है।