1 / 6श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण स्थल की तस्वीरें साझा कीं। राम मंदिर का उद्घाटन 21-24 जनवरी, 2024 को होने की उम्मीद है।2 / 6अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है।3 / 6श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण पर पांच फरवरी, 2020 से 31 मार्च 2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अभी भी ट्रस्ट के बैंक खातों में 3000 करोड़ रुपये हैं।4 / 6 सरयू तट पर स्थित राम कथा संग्रहालय एक कानूनी ट्रस्ट होगा और इसमें राम मंदिर का 500 साल का इतिहास और 50 साल के कानूनी दस्तावेज रखे जायेंगे।5 / 6एक जनवरी से 15 जनवरी तक भारत के 5 लाख गांवों में पूजित अक्षत (पूजा किया हुआ चावल) बांटा जाएगा।6 / 6 मंदिर तीन चरणों में पूरा होगा और अंतिम निर्माण जनवरी 2025 तक होगा। (Image Source: X/@ShriRamTeerth)