1 / 6इस दिवाली अपने घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए इन वास्तु टिप्स को जरूर अपनाएं तो आइए जानते हैं कौन कौन वो टिप्स जिससे घर का वास्तु ठीक कर आप भी पूरे साल लाभ उठा सकते हैं।2 / 6इस घर के मुख्य दरवाजों और खिड़कियों को खोलकर रखें, इसके दिवाली के दिन आप घर में मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनायें और मुख्य द्वार की उत्तर दिशा में लाल कुमकुम से स्वास्तिक बना कर शुभ-लाभ जरूर लिख दें।3 / 6घर में मौजूद सभी पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी किताबों और घर की साफ़ सफाई जरूर करें क्योंकि लक्ष्मी माता भी वहीं विराजमान होती हैं जहां साफ़ सफाई होती है।4 / 6वास्तु के मुताबिक घर में नमक के पानी का छिडकाव करने से यह घर को शुद्ध करता है और नेगेटिव एनर्जी को भी दूर करने में कामयाब है।5 / 6दिवाली की पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाली गणेशजी और लक्ष्मी माता की मूर्ति की स्थापना घर में उत्तर दिशा में करें और पूजा करते समय कुबेर भगवान की मूर्ति की भी पूजा करें।6 / 6वास्तु के अनुसार किसी भी अच्छे काम या पूजा में काले रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए, वास्तु में शुभ नहीं मानते हैं और इससे देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं।