1 / 8देशभर में 10 जुलाई, को ईद-उल-अजहा (Eid-Ul-Adha) मनाई जा रही है। इस खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों-यारों को भेज कर आप उन्हें ईद मुबारक कह सकते हैं!2 / 8समंदर को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको और आपके परिवार को बकरीद मुबारक!3 / 8सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद!4 / 8हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा5 / 8ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!6 / 8तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।7 / 8अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें।8 / 8आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है रंगों की महफिल हर तरफ ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा, आप सब को हमारी तरफ से बकरीद मुबारक…