1 / 6बकरीद को अरबी में ईद उल अदहा कहते हैं जिसका अर्थ होता है 'बलिदान का पर्व'2 / 6हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा3 / 6चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको, दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको। आप सभी को ईद मुबारक4 / 6ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन ईद मुबारक5 / 6कोई इतना चाहे हमें तो बताना कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना दिल से ईद मुबारक6 / 6दिए जलते और जगमगाते रहें हम आपको इसी तरह याद आते रहें जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें आप को ईद मुबारक