Eid al-Fitr 2019: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेजेस को भेजकर दिल से कहें ईद मुबारक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2019 07:32 AM2019-06-05T07:32:50+5:302019-06-05T07:32:50+5:30

Next

रमजान (Ramadan 2019) का पाक महीना खत्म होने को है और इसी के साथ यह सवाल भी पैदा हो गया है कि भारत में मीठी ईद कब है? आपको बता दें कि ईद उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की तारीख आम तौर पर कई देशों में अलग-अलग होती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि ईद का चांद (Eid ul-Fitr Moon Sighting) दिखा है या नहीं। भारत में ईद का पर्व 5 या 6 जून को मनाया जा सकता है। हालांकि यह तब मान्य होगा, जब ईद का चांद दिखेगा। क्योंकि रमजान और ईद की सही तारीख इस्लामिक कैलेंडर के 9वें महीने (हिजरी 1440) के अनुसार तय होती है। यह महीना 29 या 30 दिन का होता है और इस महीने की लंबाई शव्वाल चंद्रमा के देखे जाने के आधार बदल सकती है।

हर ख्वाहिश हो मंजूर ए खुदा मिले हर कदम पर रजा ए खुदा फना हो लब्ज ए गम यही हैं दुआ बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा ईद मुबारक

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन आप सभी को ईद मुबारक

ईद का त्यौहार आया है खुशियां अपने संग लाया है खुदा ने दुनिया को महकाया है देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है आप सभी को दिल से ईद मुबारक

कोई इतना चाहे हमें तो बताना कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना दिल से ईद मुबारक

ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो और कहियो कि कोई याद किया करता है

ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का

दिए जलते और जगमगाते रहें हम आपको इसी तरह याद आते रहें जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें आप को ईद मुबारक

ईद का त्यौहार आया है खुशियां अपने संग लाया है खुदा ने दुनिया को महकाया है देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है आप सभी को दिल से ईद मुबारक

चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको आपको ईद मुबारक

कोई इतना चाहे हमें तो बताना कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना दिल से ईद मुबारक

टॅग्स :ईदEid