अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो पर दिल्ली पुलिस हुई सख्त, केस दर्ज करके जांच शुरू की

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 29, 2024 08:09 AM2024-04-29T08:09:41+5:302024-04-29T08:13:27+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के संबंध में गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस मामले में सख्त हो गई है।

Delhi Police became strict on Amit Shah's tampered video, registered a case and started investigation | अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो पर दिल्ली पुलिस हुई सख्त, केस दर्ज करके जांच शुरू की

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो के केस में हुई सख्त दिल्ली पुलिस ने अमित शाह के कथित आपत्तिजनक वीडियो के केस में अपनी जांच शुरू कीमामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के संबंध में गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस मामले में सख्त हो गई है। पुलिस ने रविवार को इस संबंध में केस दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से मिली शिकायत पर स्पेशल सेल ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि चूंकि मामला सीधे गृह मंत्री शाह से जुड़ा है, इस कारण इस केस में अब देशभर में गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

केस के मामले में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के डीसी सिंकू शरण सिंह द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह के कुछ छेड़छाड़ किए गए वीडियो "समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के इरादे से" सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किये जा रहे हैं, जिससे समाज में सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था के खराब होने की संभावना है। इस कारण मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा और जांच करके मामले के तह तक पहुंचा जाएगा।

शिकायतकर्ता डीसी सिंकू शरण सिंह के अनुसार, जिन लिंक से गृह मंत्री शाह के आपत्तिजनक वीडियो साझा किए गए थे, उन्हें भी केस की कार्रवाई के लिए आगे संलग्न किया गया है और केस से जुड़े सारे तथ्य दिल्ली पुलिस को दे दिये गये हैं।

बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक वीडियो के मामले में दर्ज की गई एफआईआर की एक प्रति दिल्ली साइबर पुलिस की ओर से आईएफएसओ इकाई को भी भेजी गई है और केस की गहना से जांच की जा रही है। 

Web Title: Delhi Police became strict on Amit Shah's tampered video, registered a case and started investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे