1 / 7 अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के विश्व कप जीतने के दो सप्ताह बाद ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ करार कर लिया है जिससे एलीट क्लब फुटबॉल में उनका कैरियर खत्म माना जा रहा है।2 / 7पांच बार के बलोन डिओर विजेता रोनाल्डो का करार 2025 तक का है।3 / 7पिछले महीने मैनचेस्टर युनाइटेड ने उनका अनुबंध खत्म कर दिया था।4 / 7रोनाल्डो ने कहा ,‘मैं खुशकिस्मत हूं कि यूरोपीय फुटबॉल में सब कुछ जीत लिया है। अब अपना अनुभव एशिया में बांटने का समय है।’5 / 7अल नासर ने इस अनुबंध को ऐतिहासिक बताया। रोनाल्डो अपने कैरियर में पहली बार यूरोप से बाहर खेलेंगे।6 / 7मीडिया रपटों के अनुसार पुर्तगाल के 37 वर्षीय स्ट्राइकर रोनाल्डो को इससे करोड़ डॉलर सालाना कमाई हो सकती है।7 / 7चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड आगे नहीं बढ़ा सकेंगे। उनके अभी 140 गोल हैं जबकि मेस्सी के 129 गोल है।