Weather Update Today 8 Jan 2024 delhi minimum temperature 5-3 degree celsius
Weather Update Today: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा, 20 ट्रेन देरी से चल रहीं By संदीप दाहिमा | Published: January 8, 2024 11:22 AM2024-01-08T11:22:46+5:302024-01-08T11:22:46+5:30Next Next राष्ट्रीय राजधानी में मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण सोमवार को दिल्ली आने वाली 20 ट्रेन देरी से चल रही हैं। न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी ने दिन में हल्के कोहरे का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। भारतीय रेलवे के अनुसार, मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिल्ली आने वाली 20 ट्रेन देरी से चल रही हैं। टॅग्स :मौसममौसम रिपोर्टदिल्लीकोहरानॉएडाउत्तर प्रदेशweatherWeather ReportdelhifogNoidauttar pradeshशेअर :