1 / 4यूपी 10वीं का रिजल्ट 2021 upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर उपलब्ध है। यूपी परिणाम 2021 की चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर की जरूरत है। इस वर्ष के लिए यह स्पष्ट नहीं है कि बोर्ड छात्रों को पुरानी प्रक्रिया के अनुसार पुन: जांच करने की अनुमति देगा या फिर यह उम्मीदवारों को अपने अंकों में सुधार के लिए एक अलग विकल्प देगा।2 / 4उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं में 99.55 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं 12वीं में पास होने वालों का प्रतिशत 97.88 रहा।3 / 4यूपी बोर्ड मे हाईस्कूल में 29,96,031 स्टूडेंट्स में से 29,82,055 उत्तीर्ण घोषित किए गए। कुल 16,76,916 छात्रों में से 16,68,868 उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं 13,19,115 छात्राओं में से 13,13,187 पास हुईं। इसके साथ ही इंटरमीडिएट में 26,10,247 स्टूडेंट्स में से 25,54,813 पास हुए। 14,74,317 छात्रों में से 14,37,033 पास हुए। वहीं 11,35,930 लड़कियों में से 11,17,780 पास हुईं। 4 / 4कोरोना महामारी के कारण इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का पालन करते हुए इस वर्ष परिणाम तैयार किए गए हैं। वैकल्पिक मूल्यांकन के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के अंतिम अंक उनके कक्षा 9 के अंकों के औसत और कक्षा 10 के प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे।