1 / 6भारत में करोड़ों लोग साफ-सुथरी हवा के लिए तरस रहे हैं। वातावरण में मौजूद PM 2.5 की मात्रा हमारे फेंफड़ों में समा रही है।2 / 6विश्व स्वास्थ्य संगठन 2018 की रैंकिंग के मुताबिक दुनिया भर के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत में हैं।3 / 6इन शहरों में राजधानी दिल्ली बुरी तरह प्रभावित है। यहां हवा में पीएम 2.5 की मात्रा जानलेवा स्तर पर बढ़ गई है।4 / 6प्रदूषण से बचने के लिए मरीजों को बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा निकलना ही पड़े तो अच्छी गुणवत्ता का मास्क इस्तेमाल करें।5 / 66 / 6स्मॉग से निपटने के लिए सरकार के कदम कमजोर साबित हो रहे हैं। लोगों को सांस लेने भी भयंकर तकलीफ हो रही है।