पटना की सड़कों पर खुद जीप चलाते दिखे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, लोग हैरान, देखें तस्वीरें

By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2021 03:50 PM2021-11-24T15:50:44+5:302021-11-24T15:55:16+5:30

Next

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज पटना में अलग ही अंदाज दिखे. पूर्व मुख्यमंत्री खुली जीप में बैठकर उसे ड्राइव करते हुए डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गए. जिसे देखकर उनके प्रशंसक बेहद खुश हो गए और नारेबाजी करने लगे.

लंबे समय से बीमार चल रहे लालू यादव को जीप चलाता देख कार्यकर्ता बेहद खुश हुए.

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर इस पल को साझा करते हुए लिखा कि ''आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया. इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं. आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे.''

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड से जब लालू खुद जीप लेकर निकले तो देखने वाले हैरान हो गए.

इस दौरान समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था और जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे. समर्थकों का कहना है कि लालू प्रसाद अब स्‍वस्‍थ हो रहे हैं. यह कार्यकर्ताओं के लिए काफी सुखद है. उन्‍हें उम्‍मीद है कि अब लालू प्रसाद पटना में रहकर सक्रिय राजनीति करेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जीप को लालू यादव ने 1977 में तब खरीदा था जब वे पहली बार सारण सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे. उन्होंने विल्स कंपनी की एक सेकेंड हैंड जीप खरीदी थी और इसी जीप से चला करते थे. जिसे बीच में मॉडिफाई की गई है.

यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव कई प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनकी तबीयत इस कदर नासाज है कि कई जगहों पर उन्हें व्हील चेयर का भी सहारा लेना पड़ता है. उस बीच अपने नेता को गाड़ी चलाते देख उनके समर्थक बेहद खुश हैं.