लाइव न्यूज़ :

मानसून में बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा, IIT Bombay के अध्ययन में हुआ खुलासा

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 12, 2020 15:29 IST

Open in App
1 / 10
कोरोना वायरस को लेकर लगातार तरह-तरह के शोध जारी हैं। इसके अलावा शोधकर्ता इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द इस घातक वायरस की वैक्सीन बन सके। हालांकि, इस बीच IIT बॉम्बे द्वारा किया गया एक अध्ययन सामने आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
2 / 10
इस अध्ययन के अनुसार, कोरोना संक्रमण का खतरा आने वाले मानसून सीजन में अधिक बढ़ सकता है। IIT बॉम्बे के प्रोफेसर अमित अग्रवाल और रजनीश भारद्वाज का इस मामले में कहना है कि कोरोना वायरस का जीवन सूखे और गर्म मौसम में कम होता है, लेकिन मानसून के नम मौसम के कारण यह मानसून सीजन में बढ़ सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
3 / 10
शोध करने वाले रजनीश भारद्वाज का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खांसने और छींकने से फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में खांसने और छींकने से गर्मी में वायरस तुरंत सूखकर मर सकते हैं। अपनी बात को जारी रखते हुए रजनीश भारद्वाज ने कहा कि गर्मी में रिस्क रेट इसलिए भी कम होता है क्योंकि ड्रापलेट तुरंत वाष्प बन कर सूख जाता है, जबकि मानसून में मौसम ठंडा होने से ऐसा जल्दी नहीं हो पता। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
4 / 10
बता दें कि प्रोफेसर अमित अग्रवाल और प्रोफेसर रजनीश भारद्वाज ने मार्च में इस अध्ययन की शुरुआत मार्च के महीने में की थी, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन को लेकर गर्मी के संभावित प्रभावों पर विचार कर रही थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
5 / 10
बता दें कि प्रोफेसर अमित अग्रवाल और प्रोफेसर रजनीश भारद्वाज ने मार्च में इस अध्ययन की शुरुआत मार्च के महीने में की थी, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन को लेकर गर्मी के संभावित प्रभावों पर विचार कर रही थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
6 / 10
फिलहाल, अभी तक इस तरह के किसी भी अध्ययन की हिमायत में भारतीय अनुविज्ञान परिषद (ICMR) और AIIMS दोनों ने हामी नहीं भरी है। हालांकि, अगर ये स्टडी थोड़ी भी सही साबित होती है तो मानसून में मुंबई के अलावा उन शहरों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, जहां बारिश तबाही ज्यादा मचाती है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
7 / 10
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश की स्थिति इस समय काफी खराब है। देश भर में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 2.9 लाख हो गई। एक दिन में रिकॉर्ड दस हजार मामले सामने आने के साथ इस महीने अभी तक संक्रमितों की संख्या करीब एक लाख हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
8 / 10
बहरहाल, सरकार ने कहा कि वायरस संक्रमण सामुदायिक संचरण स्तर पर नहीं पहुंचा है क्योंकि लॉकडाउन और निषिद्ध क्षेत्र जैसे उपायों से इसके तेजी से फैलने पर लगाम लगा। मरने वालों की संख्या भी एक दिन में रिकॉर्ड 350 होने से कुल मृतकों की संख्या करीब 8500 हो गई है। इनमें से एक-तिहाई लोगों की मौत सिर्फ पिछले 11 दिनों में हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
9 / 10
25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद एक जून से चरणबद्ध तरीके से इसे खत्म करने की शुरुआत हुई थी। चार चरणों में लगे लॉकडाउन में पाबंदियों में कुछ ढील भी दी गई, जबकि कुछ पाबंदियां अब भी जारी हैं जिनमें मेट्रो रेल का संचालन, नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन और शिक्षण संस्थान बंद रखना शामिल है। इन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
10 / 10
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह जारी अपडेट में बताया कि कोविड-19 के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है। बुधवार की सुबह आठ बजे से पिछले 24 घंटे में कुल मामले 9996 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या भी एक दिन में सर्वाधिक 357 होने के साथ अब तक कुल 8102 पर पहुंच गई है। (भाषा इनपुट के साथ)
टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई