Ram Mandir Darshan: राम मंदिर द्वार खुलते ही भक्तों की भारी भीड़, हजारों पुलिसकर्मी तैनात, कड़ाके की ठंड का भी असर नहीं, देखें

By संदीप दाहिमा | Published: January 23, 2024 05:35 PM2024-01-23T17:35:45+5:302024-01-23T18:47:01+5:30

Next

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को दोपहर तक करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु उनके दर्शन कर चुके हैं और इतने ही श्रद्धालु दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूचना निदेशक शिशिर ने कहा, ‘‘दोपहर तक ढाई से तीन लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं और इतनी ही संख्या में श्रद्धालु शेष हैं।

आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं और सब कुछ नियंत्रण में है।

पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद खुद मंदिर के अंदर हैं और व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं।

अयोध्या पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में सोशल मीडिया पर फैल रही उन अफवाहों का खंडन किया है।

अफवाहों का खंडन किया है कीभारी भीड़ के कारण मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।