पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से की मुलाकात, कहा- 'भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है'

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: August 14, 2022 01:33 PM2022-08-14T13:33:06+5:302022-08-14T13:35:33+5:30

Next

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से लौटे भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 मेडल हासिल किए, जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी वहां मुकाबला कर रहे थे लेकिन समय का अंतर होने के कारण भारत में करोड़ों लोग रतजगा कर रहे थे. आपके हर एक्शन पर देशवासी रातभर नजरें गढ़ाए रहते थे. बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे. खेलों के प्रति इस दिलचस्पी को बढ़ाने में आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका है और इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं.'

पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी की दोनों टीमें अपनी लेगेसी को आगे बढ़ाया है, इस बार हमने चार नए खेल में मेडल हासिल किए हैं.

पीएम ने कहा कि युवाओं ने दमदार खेल दिखाया और डेब्यू करने वाले 31 खिलाड़ियों ने मेडल जीता. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है. 

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, 'अब आपके सामने एशियाई गेम्स हैं. आप जमकर तैयारी कीजिए. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप रोल मॉडल के रूप में देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करना जारी रखें.'