Photos: दिवाली के दिन पटाखों के शोर में ऐसे करें अपने पालतू पेट्स की देखभाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2018 10:20 AM2018-11-06T10:20:27+5:302018-11-06T10:20:27+5:30

Next

पालतू जानवरों को पटाखों से दूर रखें। पटाखों को चाटने और सूंघने से भी जानवरों के अंदर जहर जा सकता है।

पालतू जानवरों को ऐसे कमरे में रखें जिसमें बहुत ही कम खिड़कियां हों ताकि उसके पास पटाखों का शोर ना पहुंचे।

अगर आपका डॉगी खुद कहीं जाकर छुपना चाहता हो तो उसे ऐसा करने दें। उसे जबरन बाहर न निकालें।

यदि संभव हो तो दिवाली के दिन अपने डॉगी या बिल्ली के कानों पर मफलर बांधे या उनके कानों में रुई डालें।

दिवाली की रात, जब सबसे ज्यादा पटाखे चलाए जाते हैं, उस वक्त अपने पेट्स को उनकी फेवरिट चीज खाने को दें ताकि उनका ध्यान बंट जाए।

दिवाली से पहले आप डॉक्टर से अपने पेट्स के लिए दवाई ले लीजिए। इसे खाने से डर और चिंता से आराम मिलता है।