दिल्ली से कटरा का सफर हुआ आसान, शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, देखें फोटोज

By संदीप दाहिमा | Published: October 3, 2019 11:07 AM2019-10-03T11:07:42+5:302019-10-03T11:07:42+5:30

Next

गुरुवार (03 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं।

यह ट्रेन दिल्ली से माता वैष्णो देवी (कटरा) तक के लिए चलाई जाएगी।

गति, सुविधा, सुरक्षा और आरामदायक सफर के लिये बनी यह ट्रेन अब माँ वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 5 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।

मेक इन इंडिया के तहत बनी स्वदेशी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस सीसीटीवी कैमरे, वेक्यूम बॉयो टॉयलेट, GPS आधारित सूचना प्रणाली जैसी विश्वस्तरीय एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में यात्रियों की अधिकतर सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

बताया गया है कि दिल्ली से कटरा जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का न्यूनतम किराया 1,630 रुपये रखा गया है, जबकि अधिकतम 3,014 रुपये किराया होगा।

इस ट्रेन को माँ वैष्णो देवी के भक्तों के लिये मोदी सरकार का उपहार कहा जा रहा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचेगी, फिर कटरा से 3 बजे चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

यह ट्रेन सप्ताह मे 6 दिन चलाई जाएगी, वंदेभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली-वाराणसी के बाद अब ये नई दिल्ली से कटरा तक देश की दूसरी ट्रेन है।