मध्य प्रदेशः पत्रकारों का जीना मुहाल, ट्र्रैक्टर से कुचलने की धमकी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 27, 2018 05:08 PM2018-03-27T17:08:02+5:302018-03-27T17:14:03+5:30

Next

मध्य प्रदेश में एक और पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। (सभी तस्वीरें: मुकेश मिश्रा)

27 मार्च को भिंड में एक पत्रकार की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी गई।

इसके बाद 24 घंटे के भीतर मन्दसौर के एक पत्रकार को रेत माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दे डाली।

पत्रकार शामगढ क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन की स्टोरी बना रहा था। घटना मंगलवार सुबह की है।

इलेक्ट्रानिक मीडिया में काम करने वाले जाकिर अब्बासी अपनी मोटर सायकिल से किसी कार्यकर्म में शामिल होने के लिए जा रहे थें।

तभी गरोठ चौराहे पर एक बाइक में आए दो युवकों ने उन्हें रोका और उनसे कहा कि पत्रकार बनता है।

अब चंदवास की तरफ मत आना नहीं तो तुझे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर मार डालेगें।

इस घटना की जानकारी अब्बासी ने अपने साथियों को दी और शामगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

अब्बासी ने बताया की चन्दवास से करीब 3 किलोमीटर दूर चम्बल नदी बहती है।

इस मामले को लेकर सीएम के ट्विटर में भी ट्वीट किया था और फोटों डाली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वहाँ से यूपी के 50-60 लोग अवैध रुप से मशीन लगा कर रेत का खनन और परिवहन कर रहे है।