जानें कौन हैं फेसबुक अफसर अंखी दास, पुलिस में की धमकी की शिकायत

By अनुराग आनंद | Published: August 17, 2020 07:09 PM2020-08-17T19:09:57+5:302020-08-17T19:09:57+5:30

Next

बीजेपी नेताओं के 'हेट स्पीच' पर नरमी बरतने के आरोपों के बाद फेसबुक की अधिकारी अंखी दास को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अंखी ने दिल्ली में साइबर सेल यूनिट में शिकायत दर्ज कराई है।

फेसबुक की इंडिया, साउथ एंड सेंट्रल एशिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने दिल्ली साइबर सेल यूनिट में कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो उन्हें ऑनलाइन पोस्ट और कंटेंट के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

अंखी दास मूलरूप से पश्च‍िम बंगाल की रहने वाली हैं। वह इंडिया और साउथ-सेंट्रल एशिया में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर हैं। साल 2011 से अंखी दास इस पोस्ट पर हैं। उनके पास इस क्षेत्र में 15 साल का अनुभव है।

गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी के एक विधायक के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर ऐक्शन लेने से अंखी दास ने अपनी टीम को रोका था। उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से कोरोबार को नुकसान की बात कही है।