नौ-वारी साड़ी पहनकर 13000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 13, 2018 03:05 PM2018-02-13T15:05:47+5:302018-02-13T15:13:06+5:30

Next

शीतल महाजन ने थाईलैंड में 13 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

यह रिकॉर्ड इसलिए खास है, क्योंकि शीतल ने महाराष्ट्रीय संस्कृति का प्रतीक मानी जानी वाली नौवारी साड़ी पहनकर छलांग लगाई है।

यह कारनामा करने वाली वो इंडिया की पहली महिला हैं।

34 साल की शीतल महाजन दो जुड़वां बच्चों की मां हैं। उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस (जूलॉजी) की स्टडी की है।

इससे पहले भी शीतल ने पिछले साल अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में 30 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाई थी।

शीतल ने कहा कि 'मैं स्काइ डाइविंग में कुछ अलग करना चाहती थी, इसलिए मैंने डिसाइड किया कि महाराष्ट्रीय नौवारी साड़ी डाइविंग करुंगी