हिमाचल के कुल्लू से दिल दहला देने वाली तस्वीरें, मिनटों में इमारत हुई जमींदोज

By संदीप दाहिमा | Published: August 24, 2023 05:59 PM2023-08-24T17:59:39+5:302023-08-24T17:59:39+5:30

Next

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण चारों तरफ तबाही मची हुई है। बीते 24 घंटे में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। कई मकानों के गिरने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं 400 से अधिक सड़कें अवरूद्ध हो गईं। (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 12 में से छह जिलों में " भारी से भीषण बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भीषणतम बारिश" होने का अनुमान जताते हुए बुधवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। कुल्लू जिले के अन्नी शहर में भूस्खलन के कारण कई 17 इमारतें ढह गईं। (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकेले शिमला शहर में 25 से ज्यादा घर असुरक्षित हो गए। इस वजह से 55 से ज्यादा परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। मकानों के भरभराकर गिरने का वीडियो भी सामने आया है।

इस मॉनसून में भारी बारिश के तीन बड़े दौरों के बाद राज्य में कुल 709 सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश में बड़ पैमाने पर विनाश एवं मौत की घटनाएं हुयी हैं । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है । प्रदेश के शिमला, मंडी और सोलन जिलों में बुधवार से दो दिनों के लिए सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, प्रदेश में हुयी 12 मौतों में से सात लोगों की मौत मंडी और शिमला में भूस्खलन के कारण हुई, इसके अलावा, बिजली का करंट लगने से तीन अन्य लोगों की मौत हुई, और राज्य के विभिन्न हिस्सों में डूबने और ऊंचाई से गिरने के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)