1 / 5दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की मतगणना के रुझानों में 'आप' ने बहुमत का आंकड़ा (126 वॉर्ड) पार कर लिया है। 163 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। दिल्ली चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 'आप' 106 वॉर्ड जीत चुकी है। वहीं बीजेपी 84 वॉर्डों वॉर्ड जीत चुकी है जबकि कांग्रेस ने 5 पर जीत दर्ज की है ।2 / 5सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आप उम्मीदवार बोबी ने जीत दर्ज की है। बोबी एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं। आप की रेखा महेंद्र चौधरी, पूजा, शिल्पा कौर और कविता चौहान क्रमश: महरौली, किशनगंज, ख्याला, पश्चिमी पटेल नगर से जीती हैं। वहीं तिलक नगर से आप के अशोक कुमार मनु और जनकपुरी दक्षिण से डिंपल आहूजा ने जीत दर्ज की है।3 / 5भाजपा की बात करें तो गीता कॉलोनी से बीजेपी की नीमा भगत जीती हैं। 4 / 5जनकपुरी वेस्ट वार्ड से बीजेपी की उर्मिला चावला ने जीत दर्ज की है। 5 / 5भाजपा के संदीप कपूर, मोनिका पंत और नीतू ने क्रमशः कृष्णा नगर, आनंद विहार और सरिता विहार में जीत हासिल की है।