बद्रीनाथ मंदिर के सिंहद्वार में आयी हल्की दरारों की मरम्मत का कार्य जारी

By संदीप दाहिमा | Published: September 14, 2023 07:46 PM2023-09-14T19:46:19+5:302023-09-14T19:54:05+5:30

Next

उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार में पिछले सालों में आयी हल्की दरारों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। (Photo ANI)

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया कि बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार में कोई नयी दरार नहीं देखी गयी है और ना ही मंदिर क्षेत्र में भू-धंसाव हो रहा है। (Photo ANI)

बीकेटीसी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा मंदिर के सिंहद्वार में पहले से आयी हल्की दरारों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है और वर्तमान में वहां कोई नयी दरार नहीं देखी गयी है। (Photo ANI)

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने 2022 में राज्य सरकार को पत्र लिखकर बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर आयी हल्की दरारों के विषय में अवगत कराया था जिस पर कार्रवाई करते हुए उसने एएसआई से इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा। (Photo ANI)

इसी क्रम में पिछले साल जुलाई में एएसआई ने मरम्मत की कार्य योजना तैयार की और अक्टूबर में सिंहद्वार की दरारों पर ग्लास टायल्स लगा दी गईं ताकि यह पता लग सके कि दरारें कितनी चौड़ी हो रही हैं। हालांकि, इन दरारों में कोई खास बदलाव नहीं दिखा, जिसके बाद इस साल नौ अगस्त को एएसआई ने मरम्मत कार्य शुरू किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, मरम्मत के पहले चरण में सिंह द्वार के दायीं ओर ट्रीटमेंट कार्य किया जा चुका है जबकि बायीं ओर की दरारों पर काम अभी होना है। (Photo ANI)