1 / 4केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले मिलने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या यहां बढ़कर 28,915 हो गयी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।2 / 4उन्होंने कहा यह सभी मामले लेह से सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।3 / 4अब तक कुल 28,585 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के कारण अब तक 228 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है। इसमें से 168 मौत लेह और 60 मौत करगिल में हुईं।4 / 4अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 93 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें लद्दाख के 79 और करगिल के 14 मरीज शामिल हैं।