1 / 6पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 21 के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकानों पर जा पहुंचे।2 / 6परचून, सब्जी, दवा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए भीड़ न लगाने की अपील करती रही।3 / 6कोई दस किलो तो कोई बीस किलो आलू खरीद रहा था तो कोई प्याज और टमाटर, गोभी पांच-पांच किलो खरीद रहा था।4 / 6पुलिस वाले भी इन लोगों की जरूरतों का ख्याल करते हुए बस मुंह ताकते रह गए। इन दुकानों पर बदहवासी का आलम यह था कि लोग एक साथ 21 दिनों के राशन की खरीदी करने पर आमदा थे।5 / 66 / 6दुकानदारों के लाख मना करने के बाद भी कई लोगों ने महीने भर के राशन व खाने-पीने की चीजों का उठाव किया।