1 / 9तबलीगी जमात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था।2 / 9इंडोनेशिया और मलेशिया समेत अनेक देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 15 मार्च तक तबलीगी जमात में भाग लिया था।3 / 9मरकज का कहना है कि हजरत निजामुद्दीन, मरकज परिसर को बंद करने की मांग करते हुए 24 मार्च को SHO P.S द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब 24 मार्च को देते हुए कहा गया था कि मरक को बंद करने के संबंध में निर्देशों का अनुपालन चल रहा है और पिछले दिन लगभग 1500 लोग बीते कल ही जा चुके हैं।4 / 9अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500, 1600 के आस-पास लोग हैं। 1033 लोगों को निकाला जा चुका है। जिनमें से 334लोगों को अस्पताल और 700के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है।5 / 9निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग में मौजूद लोगों में से अब-तक 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।6 / 9बताया जा रहा है कि इसमें हजार से भी अधिक लोग जमा हुए थे, जिनमें अधिकतर भारतीय थे। यहीं पर कुछ ऐसे लोग भी थे, जो कोरोना से संक्रमित थे। 7 / 9तेलंगाना के लगभग 1,000 लोग निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।8 / 9आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे।9 / 913-15 मार्च के बीच इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छह लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।