Lata Mangeshkar chowk Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण, देखें तस्वीरें

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: September 28, 2022 04:29 PM2022-09-28T16:29:12+5:302022-09-28T16:31:16+5:30

Next

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया। (फोटो: Twitter/ANI)

'लता मंगेशकर चौक' के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, संगीत के 7 स्वरों का प्रतिनिधित्व करते हुए निरंतर भगवान राम के भजन लता दीदी के श्रीमुख से वहां पर लोगों को सुनते हुए दिखाई देंगे। (फोटो: Twitter/ANI)

उन्होंने आगे कहा, चौक में 92 कमल उनके 92 वर्षों के जीवन की यात्रा को प्रतिध्वनित करते हैं। (फोटो: Twitter/ANI)

7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक को विकसित किया गया है। (फोटो: Twitter)

लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा लगाई गई है। जिसकी लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है। (फोटो: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि, लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया. लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियाँ हैं. जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी.' (फोटो: Twitter)