देशभर में छठ पूजा की धूम, डूबते सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य, देखे तस्वीरें

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: October 30, 2022 06:08 PM2022-10-30T18:08:15+5:302022-10-30T18:10:40+5:30

Next

आज देशभर में महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन छठ मैया और सूर्य देव की उपासना की गई। इस दौरान छठ मैया की गीत गूंजते रहे। छठ व्रति खरना के बाद से ही 36 घंटे का निर्जला उपवास करते हैं। चौथे दिन सोमवार की सुबह श्रद्धालु उदयाचलगामी (उगते) सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसी के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा। (फोटो: Twitter)

छठ पूजा के अवसर पर मुंबई के जुहू में पूजा करने के लिए भक्तों की भारी भीड़। (फोटो: Twitter)

पटना के जेपी सेतु घाट पर छठ पूजा का कार्यक्रम चल रहा है। (फोटो: Twitter)

छठ पूजा के अवसर पर रांची के हटनिया तालाब में श्रद्धालुओं ने की पूजा। (फोटो: Twitter)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के हटनिया तालाब में छठ पूजा समारोह में भाग लिया। (फोटो: Twitter)

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। तस्वीरें ताकड़ा घाट की हैं। (फोटो: Twitter)

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने छठ के अवसर पर दीघा घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। (फोटो: Twitter)