1 / 7कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक और कर्नाटर के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वी. जी. सिद्धार्थ का शव बरामद कर लिया गया है।2 / 7उनका शव मंगलुरू में नेत्रावती नदी के किनारे होइज बाजार के करीब मिला है। सिद्धार्थ सोमवार शाम को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गये थे।3 / 7मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया, 'हमने बुधवार सुबह शव बरामद की।4 / 7इसकी पहचान कराया जानी बाकी है। हमने परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचित कर दिया है। हमारी जांच आगे भी जारी रहेगी।'5 / 7पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ सोमवार दोपहर बेंगलुरू से हासन जिले में सक्लेशपुर के लिए रवाना हुए थे लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में अपने ड्राइवर को मंगलुरू की तरफ चलने को कहा। वह आखिरी बार सोमवार रात दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी पर पुल के पास दिखे थे।6 / 7पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा था कि वह पुल के पास टहलने जा रहे हैं। जब वह नहीं लौटे तो ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।7 / 7लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस वीजी सिद्धार्थ की तलाश में जुट गई थी। उनकी तलाश में पुलिसकर्मियों, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित करीब 200 लोग लगाये गये थे।