सरकारी एजेंसियां और बैंक इंसान को निराशा में डाल सकती हैं, मेरे साथ क्या हो रहा है आप देख सकते हैंः माल्या

By भाषा | Published: July 31, 2019 06:27 PM2019-07-31T18:27:32+5:302019-07-31T18:27:32+5:30

ट्वीट में लिखा , " पश्चिमी देशों में , सरकार और बैंक कर्जदारों को कर्ज चुकाने में मदद करते हैं। मेरे मामले में वह कर्ज अदायगी में हर तरह से रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रही हैं और मेरी संपत्तियों को पाने की होड़ में लगी हैं। "

Siddhartha's death: Vijay Mallya brands Indian government 'vicious and unrelenting' | सरकारी एजेंसियां और बैंक इंसान को निराशा में डाल सकती हैं, मेरे साथ क्या हो रहा है आप देख सकते हैंः माल्या

मेरी कर्ज अदायगी की पेशकश के बावजूद मेरे साथ क्या कर रही हैं। ये निंदनीय और निर्मम है।

Highlightsसिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के निदेशक मंडल को लिखे कथित पत्र में आयकर विभाग पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी भी इंसान को निराशा में डाल सकती हैं। मेरे साथ क्या हो रहा है आप देख सकते हैं।

वित्तीय संकट से जूझ रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ की मौत के मामले में भारतीय एजेंसियों और बैंकों पर निशाना साधते हुए उन्हें " दोषी और निर्दयी " करार दिया है।

सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता थे और बुधवार को मंगलुरु के नजदीक नेत्रावती नदी में उनका शव स्थानीय मछुआरों और पुलिस को मिला। माल्या ने अपने ट्वीट में कहा , " मैं वी . जी , सिद्धार्थ से परोक्ष रूप से जुड़ा हुआ हूं। वह एक बढ़िया इंसान और बुद्धिमान उद्यमी थे। मैं उनके खत में लिखी बातों को देखकर टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं।

सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी भी इंसान को निराशा में डाल सकती हैं। मेरे साथ क्या हो रहा है आप देख सकते हैं। मेरी कर्ज अदायगी की पेशकश के बावजूद मेरे साथ क्या कर रही हैं। ये निंदनीय और निर्मम है। "

उल्लेखनीय है कि माल्या, वी.जी. सिद्धार्थ के नजदीकी रिश्तेदार हैं। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा , " पश्चिमी देशों में , सरकार और बैंक कर्जदारों को कर्ज चुकाने में मदद करते हैं। मेरे मामले में वह कर्ज अदायगी में हर तरह से रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रही हैं और मेरी संपत्तियों को पाने की होड़ में लगी हैं। "

उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के निदेशक मंडल को लिखे कथित पत्र में आयकर विभाग पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। 

Web Title: Siddhartha's death: Vijay Mallya brands Indian government 'vicious and unrelenting'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे