Bihar Voting: सीएम नीतीश, सुशील मोदी और तेजस्वी और तेजप्रताप ने किया मतदान, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 3, 2020 04:00 PM2020-11-03T16:00:06+5:302020-11-03T16:06:04+5:30

Next

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हुए। 17 ज़िलों की 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीएम नीतीश ने डाले वोट।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के राजेंद्र नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें।"

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना में मतदान किया। तेजस्वी यादव ने कहा, "आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई,सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे।"

तेज प्रताप यादव ने वोट डाले। हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। लालू यादव के बड़े बेटा हैं।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने वोट डाले।

पहलवानी से राजनीति में आए योगेश्वर दत्त ने सुबह मतदान किया और इससे पहले उन्होंने अपनी अकादमी में पूजा भी की थी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि उनका लक्ष्य लोगों की सेवा करना है।

बिहार के पूर्ल सीएम राबड़ी देवी ने मतदान किया और राज्य में बदलाव लाने को कहा।