1 / 9कांग्रेस नेता और शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना के संत सेवरिंस स्कूल के बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ उनके बेटे लव सिन्हा जो बांकीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, उन्होंने भी अपना वोट डाला।2 / 9मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा।'3 / 9मतदान ही लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान से ही लोकतंत्र मज़बूत होता है। मेरा आप सभी से निवेदन है कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें और अपनी अपेक्षाएँ पूरी करने वाली सरकार चुनें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान4 / 9पिछले 6 महीने में शिवराज जी के पास झूठ और घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं बचा है। इसका परिणाम मध्य प्रदेश की जनता उन्हें 10 तारीख को देगी। मुझे विश्वास है कि म.प्र. का विकास, युवाओं के भविष्य की सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने का मौक जनता कांग्रेस को देगी: कमलनाथ, कांग्रेस5 / 9बिहार: खगड़िया, सिवान और सारण जिलों में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने मतदान केंद्रों में दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद की। 6 / 9बिहार में मतदान कराते भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान।7 / 9केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।8 / 9केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।9 / 9लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने वोट डाला। आपको बता दें राजद से नहीं जदयू से चुनाव लड़ रहे हैं।