1 / 10Bigg Boss 14: जब से राखी सावंत बिग बॉस 14 में के घर में आईं हैं वह दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं।2 / 10राखी और राहुल महाजन एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। राखी अभी तक राहुल को अपना 12 साल पुराना दोस्त बताती आ रही हैं जबकि राहुल का कहना है कि ‘राखी का स्वयंवर’ शो के बाद वह उनसे कभी नहीं मिले। 3 / 10राहुल महाजन अर्शी से कहते हैं कि असल में वह मानसिक रूप से बहुत अकेले है इसलिए वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है।4 / 10राहुल कहते हैं कि ‘आपको पता है कि वह इस तरह का व्यवहार क्यों करती है? वह अपनी जिंदगी में बहुत अकेली है। मैं उससे एक बार मिला हूं लेकिन वह मुझे अपना दोस्त बताती है। 5 / 10उसने बताया कि उसका पति है जिसका नाम रितेश है। दोनों साथ में कभी रहे नहीं। दो साल से मिले भी नहीं।6 / 10राहुल आगे कहते हैं कि ‘वह मानसिक रूप से अकेली है। वह चाहती है कि उसके आस-पास लोग होने चाहिए। वह यह सब असुरक्षा की भावना के चलते करती है। वह दुनिया में खुद को अकेले पाती है। उसकी मां बीमार है। पिता है नहीं। भाई बहन का कुछ ना कुछ, पति भी नहीं मिलता है। वह बहुत अकेली है।7 / 10राहुल महाजन और अर्शी खान के साथ राहुल वैद्य उनकी बातचीत में हिस्सा लेते हैं। राहुल महाजन कहते हैं कि ‘उसके पिता नहीं हैं। बचपन में डांस करने के लिए उसके पिता उसे बहुत पीटता था। उसके पास दौलत शोहरत सब है लेकिन अपने लोग नहीं है। उसे लगता है कि उसके किरदार को मेंटेन करना जरूरी है।8 / 109 / 1010 / 10