भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितनी होगी कीमत और कब तक होगी उपलब्ध

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: December 27, 2022 02:10 PM2022-12-27T14:10:30+5:302022-12-27T14:13:46+5:30

Next

भारत सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था।

अब भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत तय कर दी गई है।

नेजल कोविड वैक्सीन निजी अस्पतालों में 800 रुपये में मिलेगी। जिसमे 5 फीसदी जीएसटी भी लगेगा।

वहीं, सरकारी अस्पताल में इसकी कीमत 325 रुपये रखी गई है। इस कोविड वैक्सीन की खास बात ये है कि इसे नाक के माध्यम से दिया जाना है।

यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जाएगी और इसे 18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि नेजल वैक्सीन जनवरी के चौथे हफ्ते से उपलब्ध होगी।