1 / 4उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 147 नए मामलों के सामने आने के साथ ही रोग के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 369 पहुंच गयी है जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया । 2 / 4उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कोविड पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु एम्स ऋषिकेश में हुई । 3 / 4इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही इस साल प्रदेश में संक्रामक रोग से दम तोड़ने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है । 4 / 4सर्वाधिक 60 नए मरीज देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि नैनीताल जिले में 29, उधमसिंह नगर जिले में 24 और टिहरी जिले में आठ रोगी सामने आए हैं । हांलांकि, बुधवार को 126 कोरोना संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं । इस वर्ष प्रदेश में अब तक कोविड—19 के 1556 मामले सामने आए हैं ।